तनावग्रस्त और मानिसक रोगियों की कांउसलिंग के लिए अब स्वास्थ्य विभाग एनएचएम के माध्यम से शिविरों का आयोजन करेगा। जिसमें मानिसक तनाव से जूझ रहे लोगों को उचित सलाह दी जाएगी।
पहले चरण में अल्मोड़ा के एनटीडी, पातालदेवी और राजपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।कोरोना महामारी के कारण महानगरों में रहने वाले लोग वापस अपने घर लौटे हैं। लेकिन अब यहां इनके पास रोजगार के उचित साधन नहीं होने से वह मानिसक तनाव से गुजर रहे हैं।जिससे आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग इन शिविरों का आयोजन करने जा रहा है।