सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार द्वारा कोरोना टेस्टिंग की जांच को विस्तारित करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया

आज सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार टम्टा द्वारा कोविड-19 कि गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत को मेल के माध्यम से सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 कि गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड में कोविड-19 वायरस की जांच को विस्तारित करने के संबन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें राज्य में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार से सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की जांच बढाने की मांग की गई है। जिससे संक्रमित लोगों की जल्द पहचान कर उनका उपचार किया जा सके और संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।