गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया उप्रेती को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा का अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) बनाया गया

अधिष्ठाता छात्र कल्याण, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा के पत्र में आज दिनांक 23/6/2020 से कुलपति के आदेश के अनुसार दिनांक 10/8/2020 के अनुपालन में, प्रोफ़ेसर जया उप्रेती विभागाध्यक्ष गणित विभाग, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा को दिनांक 11/8/2020 से अग्रिम आदेश तक एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के अधिष्ठाता छात्र कल्याण पद पर नियुक्ति किया गया है।