रूस ने आखिरकार कोरोना वायरस की दुनिया में पहली वैक्सीन लॉन्च कर दी है। इसका ऐलान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद किया है। पुतिन ने बताया कि कोरोना वायरस के दुनिया के पहले टीके को रूस में मंजूरी मिल गई है। रूस पहले ही बता चुका था कि उसका वैक्सीन बनाने का काम पूरा हो चुका है और वह इसे जल्द ही लॉन्च करने वाला है।
पुतिन के मुताबिक, ये हेल्थ मिनिस्ट्री के अप्रूवल के बाद ही किया गया है। पुतिन ने यह भी बताया कि इस कोरोना वायरस का यह टीका सबसे पहले उनकी बेटी को ही लगाया गया है।
यह दुनिया की पहली ऐसी कोरोना वैक्सीन बन गई है जिसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिला है। बताया गया कि वैक्सीन रूस में सभी नागरिकों को दी जाएगी ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी हासिल हो सके। साथ ही बताया गया था कि इस वैक्सीन से किसी तरह के नुकसान या रिऐक्शन के संकेत नहीं मिले हैं।
रूस के कोरोना वायरस टिके पर कई एक्सपर्ट्स ने सवाल खड़े किए हैं। WHO ने कहा था कि उन्हें रूसी वैक्सीन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी या डेटा मुहैया नहीं कराया गया है।