पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रतिबंधित खिलाड़ी दानिश कनेरिया अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अगर भगवान रामलला ने उन्हें बुलाया तो वह जरूर अयोध्या जाएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे।
5 अगस्त को जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में बनने जा रहे दुनिया के सबसे भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी है, तब से दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले हिंदुओं की यही चाहत उबाले ले रही है कि वे भी अयोध्या जाएं और राम लला के दर्शन करें। इन्हीं में अब दानिश कनेरिया का नाम भी शुमार हो गया है।
एक इंटरव्यू में कनेरिया ने कहा, ‘मैं एक धार्मिक आदमी हूं, मैं डिवोटेड हिंदू हूं और हमेशा मैंने भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश की है।बचपन से हम लोगों ने रामायण देखी है, मैं भगवान राम की पूजा करता हूं। भूमि पूजन के समय मैंने जो ट्वीट्स किए थे वो किसी को चिढ़ाने या दुख पहुंचाने के लिए नहीं था। मैं भगवान राम में विश्वास रखता हूं और इसलिए ही ट्वीट किया था। अगर भगवान राम चाहेंगे तो मैं भारत आकर जरूर राम मंदिर देखूंगा।’
पाकिस्तानी क्रिकेट के 68 सालों के इतिहास में दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी है। उनसे पहले अनिल दलपत पाक क्रिकेट टीम का हिस्सा बने थे, जिन्होंने 1984 से 1985 तक 9 टेस्ट मैच खेले और 12 पारियों में कुल 167 रन बनाए। यही नहीं उन्होंने 84 से 86 तक 15 वनडे मैचों की 10 पारियों में केवल 87 रन बनाए थे।दलपत से ज्यादा सफल दानिश कनेरिया रहे हैं, जिन्होंने 61 टेस्ट मैच खेलने के अलावा 16 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से शिरकत की है। टेस्ट मैचों में 261 और वनडे में 15 विकेट उन्होंने हासिल किए हैं।