पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर, इस अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट – आरती बिष्ट
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। मस्तिष्क में थक्के की आपातकालीन सर्जरी करने के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रणब मुखर्जी को वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए।
अस्पताल में प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमे होने की सर्जरी की गई।
84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल ट्वीट किया, ”अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सेल्फ क्वारंटाइन में चले जाएं और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं।