IMD ने किया अलर्ट, इन राज्यों के इन शहरों में आने वाली है ये बड़ी आफत

रिपोर्ट – आरती बिष्ट
ओडिशा का तटीय इलाका, गुजरात, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
देश के कई शहरों में भारी बारिश ने आफत पैदा कर दी है, केरल में जहां रेडअलर्ट जारी है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान यूपी और हरियाणा के कुछ शहरों में आंधी-पानी की आशंका व्यक्त की है, विभाग ने कहा है कि बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, मुरादाबाद, कुरुक्षेत्र, नजीबाबाद, यमुनानगर के आस-पास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है तो वहीं आज सहारनपुर, शामली,कन्नौज जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और बिजली कड़कने की आशंका है।
स्काईमेट के मुताबिक कोंकण गोवा के उत्तरी क्षेत्रों, विदर्भ, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।