IPL: राजस्थान राॅयल्स को लगा बड़ा झटका, जानें कौन सा महत्वपूर्ण कोच हुआ कोरोना संक्रमित

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में होना है। लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे से एक खबर सामने आई है कि उनकी टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
याग्निक इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने और 14 दिन क्वांरनटीन होने की सलाह दी गई है। फ्रेंचाइजी ने अपील करते हुए उन लोगों से आइसोलेशन में रहने और कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा है जो बीते 10 दिनों में याग्निक के संपर्क में आए थे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को फील्डिंग की बारीकियां समझाने वाले कोच दिशांत ने ट्विटर पर अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते हुए लिखा, “मैंने COVID 19 का टेस्ट किया और मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आया है।यदि आप पिछले 10 दिनों में मेरे साथ संपर्क में रहे हैं तो कृपया अपना टेस्ट जरूर करवाए। अब मैं बीसीसीआई की प्रोटोकॉल को फ़ॉलो करूंगा और 14 दिनों के लिए आईसोलेशन में जाऊंगा उसके बाद मेरा दो बार और कोरोना टेस्ट होगा।”
फ्रेंचाइजी ने बयान में लिखा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी का कोई खिलाड़ी बीते 10 दिनों में यग्निक के संपर्क में नहीं आया है। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी यूएई में टीम के साथ जुड़ेंगे।” बता दें बीसीसीआई ने पहले ही अपनी प्रोटोकॉल में इस बात का ऐलान कर दिया था कि हर खिलाड़ी समेत टीम मैनेजमेंट के सभी सदस्यों का जुड़ने से पहले दो बार कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जिसके बाद ही वो टीम से जुड़ पाएंगे।