भारतीय जनता युवा मोर्चा के बागेश्वर अल्मोड़ा क्षेत्र से कददावर युवा नेता रवि कुमार ने कांग्रेस द्वारा आए दिन भाजपा के ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया और कहा की कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और जन स्वीकार्यता को देख घबरा चुकी है जिससे कांग्रेस के लोग अर्लगन बयानबाजी कर रहे हैं।
रवि कुमार का कहना है कि पिछले तीन वर्ष में सरकार ने जहां बडे़ पैमाने पर संस्थागत सुधार किए वहीं दूसरी ओर समाज के हर तबके का ध्यान रखा। विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास यदि किसी सरकार ने किया है तो वह भाजपा कि सरकार ने किया है और पीएम किसान योजना के तहत 7.08 लाख किसानों को अभी तक 480 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलने वाली पार्टी है। और उन्होंने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के सरकार के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा इससे सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि पहाड़ के युवा आगे बढ़े, रोजगार मिले और मातृशक्ति शसक्त हो। साथ ही आज निवेशकों की पहली पसंद बनने जा रहा है उत्तराखंड। और इसके अलावा राष्ट्रीय मुद्दों में भी भाजपा हमेशा से ही आगे रही है। रवि कुमार ने आगे कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी, धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक, राफेल आदि सभी मुद्दों पर भाजपा ने हमेशा से ही अपनी बात स्पष्ट राखी है और आज पूर्ण बहुमत की सरकार आने के साथ ही इन सभी मुद्दों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही हमारे समाज को छला है।
बता दें कि रवि कुमार पूर्व में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ महासचिव रह चुके हैं। और साथ ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से आलाकमान को सांसद के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की थी हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी द्वारा बनाए गए उम्मीदवार अजय टम्टा को अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया। माना जाता है कि अल्मोड़ा और बागेश्वर क्षेत्र में रवि कुमार की युवाओं के मध्य अच्छी पैठ है। रवि ने पूर्व में नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है और अभी एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से इतिहास विषय से शोध कार्य कर रहे हैं।