कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ये दिन आज़ादी के नायकों को याद करने का दिन है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद वो इस मौके पर राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. इसी के चलते केवल एक चौथाई लोगों को ही कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of honour) दिया जाएगा
मेजर श्वेता पांडेय राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी. सेरेमोनियल बैटरी (ceremonial battery) की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र सिंह मेहता के पास होगी और गन पोजिशन ऑफिसर नायब सूबेदार (एआईजी) अनिल चंद होंगे ।