रिपोर्ट – स्मृति तिवारी
कांग्रेस की सरकार के समय हुए चर्चित चावल घोटाले की जांच में कुछ और समय लग सकता है। ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई खामियां की जांच कर रहे आरएफसी-कुमाऊं ने दस दिन का वक्त और दिए जाने का अनुरोध किया है।
इसकी पुष्टि खाद्य सचिव सुशील कुमार ने की। उन्होंने बताया कि ऑडिट रिपोर्ट में उठाए गए बिंदुओं की विभागीय जांच जारी है। चूंकि यह मामला कुमाऊं मंडल से जुड़ा था, इसलिए आरएफसी कुमाऊं से ऑडिट रिपोर्ट का अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। जांच के लिए उन्हें पहले पंद्रह दिन का वक्त दिया था।
उन्होंने दस दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया है। आरएफसी को समय की रियायत दे दी गई है। मालूम हो कि 2015-16 और 2016-17 में धान की खरीदारी, मिलिंग, पैकिंग एवं गोदामों तक सप्लाई पर सवाल उठे थे। यूएसनगर के तत्कालीन डीएम नीरज खैरवाल की जांच में इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ था।