नेपाल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को फोन कर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां, साथ ही संबंधों के तकरार के बाद जल्द हो सकती है दोनों देशों के उच्च अधिकारियों की बातचीत

रिपोर्ट – पूर्णिमा गंगोला
9 महीने की संवादहीनता बाद नेपाल की अकड़ ढीली पड़ती नजर आ रही है। संबंध सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दोनों देशों के अधिकारी नेपाल में भारत पोषित परियोजनाओं को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे।गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब मई में नेपाल द्वारा नया राजनीतिक नक्शा जारी करने के बाद दोनो पक्षों के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो गया था। नये नक्शे में भारत के कुछ क्षेत्रों को नेपाल के भूभाग के रूप में दर्शाया गया।
नेपाल द्वारा मई में नया राजनीतिक नक्शा, भगवान राम और अन्य विवादित बयानों ने इस तल्खी और बढ़ाने का काम किया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज भारत और नेपाल के बीच अहम बैठक होने जा रही है। यह एक तरह से पहले से निर्धारित बैठक है जिसमे कहा गया था कि दोनों देशों के उच्च अधिकारी नेपाल में भारत स्पॉन्सर्ड परियोजनाओं को लेकर 17 अगस्त को समीक्षा बैठक करेंगे।
जानकारी के अनुसार बता दें की इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली ने शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत की। नेपाल द्वारा मई में नया राजनीतिक नक्शा जारी किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा होने के बाद उच्च स्तर पर यह पहला संपर्क है। नई दिल्ली में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को टेलीफोन किया तथा देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनकी सरकार और भारत की जनता को शुभकामनाएं दी।