अद्भुत : पिथौरागढ़ में मां भगवती मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान भगवान शिव की हजारों वर्ष पुरानी गुफा मिली

उत्तराखंड में पिथोरागढ जिले के खनपर (रसैपाटा) गाँव में, जो कि सुवालेक से करीब 12 किलोमीटर आगे चण्डिका घाट मन्दिर वाली रोड में स्थित (उढ़यारा) माँ भगवती का बहुत पुराना मंदिर है, वहाँ मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है। उसी दौरान वहाँ कार्य करवा रहे समाजसेवी हरीश तिवारी को खुदाई के दौरान जमीन से करीब 10 मीटर नीचे एक गुफा मिली। यह गुफा हजारों लाखों वर्ष पुरानी शिव गुफा है, जो अपने आप में अदभुत है, यहां इस मंदिर ओर गुफा को देखने को रोजाना सैकड़ों हजारों की संख्या में भोले बाबा के दर्शन के लिए बाबा के भक्त दूर दूर से आ रहे हैं। यह जानकारी पहाड़ एक्सप्रेस को दिनेश तिवारी के द्वारा दी गई।