
रिपोर्ट – गंगा सिंह बसेरा
कपकोट तहसील को बागेश्वर मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क बरसात आने के साथ ही जगह -जगह टूट गयी है तथा सड़कों पर बड़े -बड़े तालाब बन गए हैं , असों डणु,गोलना ,हरसीला,आरे आदि जगहों पर किसी भी अनहोनी घटना की सम्भवना बनी हुई है।
प्रत्येग वर्ष सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण के नाम पर लाखों रुपया खर्च करने पर भी 65 हजार से भी अधिक आबादी को जोड़ने वाली सड़क के हाल जस के तस हैं ।
ज़ब मुख्य सड़क के हाल ही खस्ताहाल हैं तो हम कल्पना कर सकते हैं कि गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की क्या दुर्दशा होगी।
प्रशासन के संज्ञान में भी यह मामला होने पर वह भी मूकदर्शक बना हुआ है और स्थायी समाधान निकालने की ओर कदम नहीं बढ़ाया जा रहा है, जिससे दुर्घटना घटने की सम्भवना बनी हुई है।




