प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चिट्ठी लिखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने खत में महेन्द्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने चिट्ठी लिखकर धोनी की तारीफ की थी और उन्हें जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी थीं। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि आप देश के सबसे सफल कप्तानों में रहे हैं और आपने भारत को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने लिखा है कि धोनी से सीख मिलती है कि जीवन में कभी उम्मीद न खोएं, और शांत रहें।
पीएम ने यह पत्र धोनी को दिया है लेकिन हर भारतीय, विशेष रूप से युवाओं के लिए इसमें एक संदेश है। जैसे कि अपनी पारिवारिक और प्रोफेशनल लाइफ के बीच कैसे संतुलन बनाया जाए। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि धोनी अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता पाएंगे। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने धोनी को लिखा, ’15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था। 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं।’
वहीं एम एस धोनी ने ट्वीट कर चिट्ठी के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है। धोनी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए। ‘