किसानों के खेती से जुड़े लाभ के लिए पीएम मोदी के तरफ से एक योजना चलाई जा रही है पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसके तहत किसानों को एक साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। अभी तक लाखों किसानों को इसका लाभ निरंतर मिल रहा है।
किसानों को छठा क़िस्त भी धीरे धीरे मिलने लगा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान के नाम खेती की जमीन होनी चाहिए। तभी जाकर ये लाभ ले सकते हैं।
आइये जानते हैं कौन से लोग इसका लाभ नही ले सकते हैं।
1. जिन किसानों का खेत उसके नाम नही है बल्कि उसके दादा परदादा या बाप के नाम है तो उसे इसका लाभ नही मिल सकेगा। सीधी सी बात ये है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान का खेत उसके नाम पर होना अनिवार्य है।
2. यदि किसान सरकारी कर्मचारी है और उसके नाम पर खेत है तब भी वह इस योजना का लाभ नही ले सकेगा।
3. कई बार ऐसा भी होता है कि जमीन दस्तावेजों में तो खेती योग्य भूमि के रूप में दर्ज होती है, लेकिन उसका इस्तेमाल कृषि कार्यों की बजाय दूसरे कार्यों में किया जाता है। ऐसे खेत मालिक भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी नहीं बन सकते हैं।
4. जो किसान दूसरों के खेत में खेती करते हैं उन्हें भी इसका लाभ नही मिल सकेगा।