बागेश्वर में युवा समाजसेवी स्वयं सफाई कार्य कर पेश कर रहे हैं मिशाल

 

बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के युवा समाजसेवी रोहित गोस्वामी ने अपने छोटे भाई कमल गोस्वामी के साथ मिलकर अपने आस-पास फैली विषैली गाजर और कुरी घास के उन्मूलन का प्रयास किया। युवा समाजसेवी ने बताया कि वह अपने आसपास सफाई अभियान चलाते रहते हैं, अभी उन्होनें इस विषैली घास को अपने आसपास लगभग 1km.के क्षेत्र तक नष्ट करने का लक्ष्य रखा है। उन्हें इस कार्य के लिए पिछले वर्ष गाँधी जयंती पर अपने शिक्षा प्राप्त विद्यालयों द्वारा, राइंका काफलीगैर में कार्यरत शिक्षक संजय जनौटी जी द्वारा नगद 1000₹ की राशि व्यक्तिगत तौर पर प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। सोशल मीड़िया में भी लोगों ने उनकी इस कार्य की प्रशंसा की है।