कुंभ मेला 2021- हरिद्वार में हुई अखाड़ो की बैठक

रिपोर्ट – विनय तिवारी

कुंभ मेला 2021 को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हुई।बैठक के लिए 13 अखाड़ों के संत हरिद्वार पहुंचे। आज बुधवार को जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर परिसर में यह बैठक हुई।
बैठक में कुंभ मेला कार्यों और पालघर में हुई संतों की हत्या के मामले को सीबीआई जांच की मांग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संतों ने इस दौरान भू समाधि के लिए भूमि की मांग की। बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए स्व. अशोक सिंघल को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई।
बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी महाराज और महामंत्री हरि गिरी महाराज समेत सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।