अखंड ब्राह्मण सभा भारत ने कमल पांडे को अल्मोड़ा युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त कर किया अल्मोड़ा जिले में संगठन का विस्तार

अखंड ब्राह्मण सभा द्वारा अपने संगठन का विस्तार करते हुए कमल पांडेय पुत्र शिव दत्ते पांडेय निवास अंदोली जिला अल्मोड़ा को अखण्ड ब्राह्मण सभा का युवा प्रकोष्ठ अल्मोड़ा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति संस्थापक और पंडित विजय त्रिपाठी की संस्तुति पर कि गई है। प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदित्य झा द्वारा यह नियुक्ति की गई। कमल पांडेय के अल्मोड़ा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखण्ड ब्राह्मण सभा अनंत श्रोत्रिय, राष्ट्रीय महामंत्री हिमांशु पन्त और प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उत्तराखंड आदित्य झां ने खुशी जाहिर की और कहा की कमल पांडेय के संगठन से जुड़ने से और जिला अल्मोड़ा में दायित्व धारण करने के बाद उत्तराखंड में और भी तेजी से संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्य जनता के मध्य पहुचेंगे और संगठन और अधिक मजबूत होगा।