छत्रछाया परिवार के सदस्यों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

आज दिनांक 30 अगस्त, रविवार को छत्रछाया परिवार के सदस्यों द्वारा शैल बैंड से कालिमठ तक सफाई अभियान चलाया गया और काफी मात्रा में कूड़ा इकट्ठा किया गया । धीरेंद्र बिष्ट ने कहा आप सच नहीं मानोगे हमारे द्वारा किया गया कूड़ा आज विशाल रूप ले चुका है और आप सभी लोगो से हाथ जोड़ कर अनुरोध है कि आप जब भी जंगलों में पार्टी करने जाते हैं तो कूड़े को अपने साथ वापस लाकर कूड़ेदान में डाले और उन्होंने बोला आज से हम सब अपने जीवन में भी यह प्रण ले कि अपने आस पास सफाई रखेंगे और कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले और छत्रछाया परिवार आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेगी। इस सफाई अभियान कार्यक्रम में धीरेंद्र बिष्ट ,पूर्व उपसचिव चंदन बहुगुणा , विक्की बिष्ट अंकित जोशी, आकाश जंगपांगी, भास्कर जोशी , कनक पंत , अमित बिष्ट , पवन मेहरा , अमित मेहरा, गौरव कांडपाल, धीरज जोशी आदि मौजूद थे।