जय श्री एजुकेशन सोसियल एमपावरमेंट चैरैटेवल टस्ट लोअर माल रोड खत्याड़ी अल्मोड़ा जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है। इनके द्वारा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा प्राप्त करने मे अशमर्थ छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना की शूरुआत 2020 से प्रारंभ की गई है । इसका लाभ अल्मोड़ा नैनीताल चमोली चम्पावत जिलो के बच्चों को मिल रहा है।
इस योजना के तहत इग्यारह्वी व बाहरवीं मैं पड़ रहे बच्चों से ( सभी सरकारी स्कूल से) दो बच्चों का चयन कर उनको छात्रवृत्ति तीन तीन माह के अंतराल मैं ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी ।
छात्रवृत्ति मैं बच्चों की फीस ,कॉपी, किताब, ड्रेस आदि का ख़र्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।
इस योजना को साकार रूप देने मे ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश जोशी का विशेष योगदान रहा है।
इस योजना मैं प्रेरक की नियुक्ति योग्यता अनुसार रु 700/- प्रतिमाह के मानदेय पर की जाएगी साथ ही ब्लाक वार ब्लाक समन्वयक रु 3000/- प्रतिमाह व जिला समन्वयक रु 5000/- प्रतिमाह के हिसाब से नियुक्ति की जाएगी
इछुक महिला एवं पुरूष तुरंत सम्पर्क करें
योजना के लिए आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास है
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
भानु प्रकाश जोशी
9720355408