UGC द्वारा दिनाँक 29 अप्रैल 2020 को जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में विश्वविद्यालय के स्नातक/स्नातकोत्तर एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर एवं वार्षिक पद्धति से आच्छादित स्नातक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर स्तर पर द्वितीय वर्ष हेतु परीक्षायें आयोजित कराया जाना आवश्यक है।
भारत सरकार द्वारा अनलाक-2 हेतु निर्गत दिशा-निर्देशो के दृष्टिगत विश्वविद्यालय की उक्त परीक्षायें प्रारंभ करने की तिथि दिनांक 24 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी थी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित के दृष्टिगत उक्त परीक्षा को अब दिनांक 14 सितम्बर 2020 से आयोजित किया जाना है उक्त परीक्षाओं का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर उपलब्ध कराया जा रहा है।