देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में रोजाना 70 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है। देश में कोरोना के कहर से अब तक 64 हजार 631 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख पार कर चुका है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना के कहर थमने को लेकर अहम जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई कि दिवाली तक कोरोना महामारी ‘काफी हद तक’ नियंत्रण में आ जाएगी।
बेंगलुरु में अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दिवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे। डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सी.एन. मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा।”
उन्होंने कहा, ‘लेकिन वायरस ने हमें खास सीख दी है, इसने हमें सिखाया है कि अब कुछ नया होगा, जो सामान्य होगा और हम सभी को अपनी जीवनशैली को लेकर ज्यादा सावधान और सजग रहना होगा’ हर्षवर्धन ने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका विकसित कर लिए जाने की भी उम्मीद जताई।