राविवार को शीतलाखेत मे एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तहत शीतलाखेत मे डीएम नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जनजातीय परिवारों के हुनर को देखने के लिए जायजा लिया गया ।इस गोष्टी का प्रमुख उद्देश्य हस्तनिर्मित उत्पादों को बेहतर बाजार व् मूल्य दिलाने के लिए ट्रायफ्रेड के जरिये विपणन व्यवस्था पर मंथन किया जाना था । इस गोष्टी मे उत्पादकों ने भी स्थानीय स्तर पर सेब,कीवी ,राजमा व् अन्य फसलों के साथ ही गैरकृषि उत्पाद दन , कालीन ,पूजाआसन ,योगमेट आदि का भी प्रदर्शन किया गया।
ट्राइफेड प्रतिनिधि ने कहा कि जनजातीय परिवारों की आजीविका के लिए स्थानीय उत्पादों के विपणन को पूरे देश में ट्राइब्स ब्रांड के नाम से 127 आउटलेट संचालित किए जा रहे। इन परिवारों व समूहों के कौशल विकास को प्रसंस्करण, विपणन, पैकेजिंग व प्रशिक्षण आदि चलाए जा रहे हैं।
डीएम नितिन भदौरिया ने उद्यान विभाग के नेशनल एप्पल मिशन के तहत तैयार सेब बागान का भी जायजा लिया। मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पांडे ने बताया कि महेंद्र नेगी ने एक एकड़ में एप्पल गार्डन विकसित किया है। मार्च 2019 में सेब की जैरोमाइन, गेलगाला, सुपरचीफ, हनी क्त्रीप्स आदि के एक हजार पौधों से बागान की शुरुआत की गई थी। डीएम ने बागवान की हौसलाअफजाई भी की।