कसारदेवी में आयोजित 7 ए-साइड दगड़िया फुटबॉल कप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कसारदेवी स्टेडियम में खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एएफसी खत्याड़ी और सॉकर बॉयज के बीच खेला गया। इसमें एएफसी खत्याड़ी की टीम ने 1-0 से सॉकर बॉयज टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, विशिष्ट अतिथि जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, मोहन ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया। यहां सभासद जगमोहन बिष्ट, अजीत कार्की, प्रकाश अधिकारी, सूरज मेहरा, पवन भोज, भारतेंदु रौतेला, अमित बिष्ट, नील साह,राहुल रौतेला, वैभव साह मौजूद रहे।