समाजवादी पार्टी ने कोरोना महामारी के बीच जेईई-नीट की परीक्षा आयोजित किए जाने का विरोध किया। सपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में लखनऊ में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसे रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्जत् किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए। बता दें कि जेईई की परीक्षाएं आज यानी 1 से 6 सितंबर के बीच होनी हैं जबकि नीट 13 सितंबर को है। छात्र कोरोना संक्रमण का हवाला देकर सरकार से परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं।
इस लाठीचार्ज पर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा का पार्टी कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे लेकिन कार्यकर्ताओं पर ये लाठीचार्ज नहीं खूनी हमला है। उन्होंने कहा कि आज बाल बच्चों वाला परिवार चिंतित है। और सबका साथ का दावा करने वाले अकेले लोगों की मनमानी कब तक चलेगी।