सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी के लिए नाबालिग लड़के पर राजनीतिक दबाव के कारण मुक़दमा दर्ज : जाने पूरी ख़बर

भवाली निवासी राकेश रावत के नाबालिग पुत्र को कोतवाली में प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है, और अब यह मामला नैनीताल एसएसपी के साथ ही बाल संरक्षण आयोग, मानवाधिकार आयोग व प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है,
भवाली निवासी राकेश रावत के पुत्र पवन रावत द्वारा 6 जुलाई 2020 को फेसबुक पर नगर पालिका अध्यक्ष की कार्यवाही पर सवाल उठाए गए,
वही इसके विरोध में पालिका अध्यक्ष द्वारा कोतवाली भवाली में तहरीर दी गई, कि मेरे खिलाफ सोशल मिडिया पर गलत प्रचार किया जा रहा है, वहीं इस मामले में पवन रावत का आरोप है कि 8 जुलाई 2020 को भवाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा हमें कोतवाली बुलाया गया जिसपर वह अपने पिता व व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ कोतवाली पहुंचे, जिसके बाद नाबालिग को 2 घंटे कोतवाली में बैठाया गया, और फिर नाबालिग को कोतवाली के कक्ष में बुलाया गया, पिता व व व्यापार मंडल अध्यक्ष को बाहर ही रोक दिया गया, और उस पर इस बात को लेकर दबाव दिया गया कि वह टिप्पणी उन्हें व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे के कहने पर की है, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने यह टिप्पणी बिना किसी दबाव के खुद से की है लेकिन जब उन्होंने व्यापार मंडल नरेश पांडे का इस पूरे मामले में कोई हाथ ना होने से इंकार कर दिया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी, और कहा की अगर वह व्यापार मंडल अध्यक्ष के खिलाफ बयान नहीं देगा तो उसे अंदर कर दिया जायेगा। जिसके बाद मेरे पिता पर भी दबाव बनाया गया की यह स्वीकार करे की यह टिप्पणी उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष के कहने पर किया है, और उनसे भी मारपीट शुरू कर दी,
जिसके बाद उन्हें चेतावनी देते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी गयी, वही नरेश पांडे का नाम न लेने पर एक फर्जी मुकदमा नरेश पांडे के खिलाफ दर्ज किया गया, जिसमे उसे और उनके पिता को शामिल किया गया और पालिका द्वारा यह झूठ कहा गया कि पवन रावत राकेश रावत व नरेश पांडे द्वारा उनके साथ रेहड़ी रोड पर गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई है, वही व्यापारी नरेश पांडे को जिला बदर किया गया है उन्होंने कोरोना काल में लगातार 120 दिन गरीबो को राशन वितरित किया था. वही नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे है।
वही राकेश रावत पुत्र, भवान सिंह ने एसएसपी को पत्र लिख अवगत कराया की उनका पुत्र पवन रावत नाबालिक है, उसके पुत्र द्वारा बिना किसी दबाव में फेसबुक पर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा के विरूद्ध टिप्पणी की गई थी, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा पालिकाध्यक्ष दबाव में उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं उसके पुत्र को यह कहने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, की यह टिप्पणी उसने व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे के कहने पर की है, और बार बार जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है जिससे वह काफी भय में है, जिसपर उन्होंने एसएसपी नैनीताल से दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने व न्याय की गुहार लगाई है।