अल्मोड़ा जनपद की समस्त सड़कों का तत्काल सुधारीकरण/मरम्मत का कार्य किया जाय: बिट्टू कर्नाटक


आज दिनांक 01.09.02020 को पूर्व मंत्री श्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार को क्वारब-अल्मोडा,अल्मोडा-कोसी-रानीखेत मोटर मार्ग,अल्मोडा-घाट,अल्मोडा-शेराघाट एवं अल्मोडा की आन्तरिक सडकें जिनमें रानीधारा मोटर मार्ग,अल्मोडा-कसारदेबी- कफड़खान मोटरमार्ग,एल.आर.साह रोड,अल्मोडा शैल रोड,जी.जी.आई.सी एवं गैस गोदाम लिंक मार्ग आदि अल्मोड़ा जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग /लोक निर्माण विभाग के अधीन समस्त सड़कों की मरम्मत/सुधारीकरण का कार्य,सड़क के बीचो बीच बने हुये गड्ढे नपाटे ,बन्द नालियां को खोले जाने हेतु अनेकों ज्ञापन देने के बाद भी विभाग/सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण न चाहते हुये भी मुझे मजबूर होकर स्थानीय नागरिकों के साथ दिनांक
24.08.20 को एन.टी.डी.चैराहा अल्मोडा में चक्का जाम जैसी कार्यवाही करनी पडी ।
श्री कर्नाटक ने बताया कि उक्त चक्का जाम के बाद विभाग/सरकार को पुनः 15 दिनों का समय देते हुये सडक की मरम्मत/सुधारीकरण का अनुरोध किया गया था और यह भी अवगत करा दिया गया था कि यदि 15 दिनों के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उन्हें स्थानीय नागरिकों के साथ आमरण अनशन के लिये बाध्य होना पडेगा ।
उन्होने कहा कि दिनांक 01.09.2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तरखण्ड सरकार तथा विभागीय अधिकारियों को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त मार्गो के सुधारीकरण/ मरम्मत की प्रगति से अवगत कराये जाने हेतु सूचित किया गया है । ज्ञापन के माध्यम से सरकार /विभाग को पुनः अन्तिम चेतावनी देते हुये अवगत कराना है कि सडकों के मरम्मत/सुधारीकरण कार्य प्रारम्भ किया जाय तथा की गयी कार्यवाही/प्रगति से अवगत कराया जाय । यदि कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है अथवा उपरोक्त मार्गो का सुधारीकरण /मरम्मत का कार्य प्रारम्भ नहीं होता है तो मुझे विवश होकर राष्ट्रीय राजमार्ग , प्रान्तीय खण्ड /निर्माण खण्ड (लोक निर्माण विभाग) के अधिशासी अभियन्ता कक्ष के बाहर दिनांक 09.09.20 बुधवार से आमरण अनशन किया जायेगा ।
दि0 01.09.2020

(बिट्टू कर्नाटक)
पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.