अधिमास की वजह से देर मे होंगे नवरात्र और दीपावली

रिपोर्ट- स्मृति तिवारी

पितृपक्ष अमावस्या के अगले दिन से नवरात्र की शुरुवात हो जाती है लेकिन प्रत्येक तीन वर्ष मे आने वाला अधिमास की वजह से नवरात्र के साथ साथ अन्य त्यौहार भी पीछे चले गए हैं ।इस बार नवरात्र का शुभारंभ 17 अक्टूबर से होगा।जबकि दिवाली 14 नवम्बर को होगी ।
शारदीय नवरात्र मे लोग व्रत रखने के साथ ही साथ माँ दुर्गा की भी आराधना करते हैं । पंडितो का मानना है कि देरी से नवरात्री व् दिवाली होने से कोरोना जैसी महामारी के दूर होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है । इस प्रकार अगर बीमारी दूर होती है तो आने वाले सभी त्योहारो को बहोत ही हर्षोलाश के साथ मनाया जाएगा।