नगर के राजपुरा मोहल्ला में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। एसडीएम ने आदेश जारी कर मोहल्ले में निवास कर रहे लोगों को बिना आवश्यक कार्य बाहर नहीं घूमने को कहा है। इसके साथ ही एहतियातन सोमवार को यहां से करीब 75 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की गई।