सुरेश रैना आईपीएल को छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं। उनके लौटने पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके लौटने का पारिवारिक कारण बताया था।
इसी बीच रैना ने मंगलवार को ट्वीट करके पंजाब पुलिस से अपील की है। उन्होंने कहा कि “पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयानक से भी परे था। मेरे अंकल की उसी समय मौत हो गई थी। मेरी बुआ और मेरे कजिन को भी गंभीर चोटें आई थी। दुर्भाग्य से जिंदगी से संघर्ष करते हुए बीती रात को मेरे कजिन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। मेरी बुआ अभी भी गंभीर हालत में हैं और वह वेंटिलेटर पर हैं।”
रैना ने कहा कि अभी तक हमें मालूम नहीं चला कि उस रात क्या हुआ था। मैं पंजाब पुलिस से अपील करता हूं कि वो इस मामले को गंभीरता से देखें। हम कम से कम यह जानने का हक तो रखते हैं कि उनके साथ यह किसने किया। उन अपराधियों को और अधिक अपराध करने के लिए छोड़ा नहीं जाना चाहिए।