भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त को निधन हो गया। 84 साल के प्रणब मुखर्जी ब्रेन सर्जरी के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार, 31 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली। लंबे समय तक बीमारी से लड़ने के बाद वो दुनिया को अलविदा कह गए। केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। आज 1 सितंबर मंगलवार को दिल्ली में दोपहर 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर प्रणब दा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रणब मुखर्जी के निधन पर बंगाल की ममता सरकार ने भी 1 सितंबर को राज्य में शोक घोषित किया है।
आज सुबह 9 बजे से प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर दिल्ली के 10 राजाजी मार्ग में श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा। सुबह 9 बजे से राजनेता, प्रधानमंत्री, गणमान्य व्यक्ति पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। वहीं 11 बजे से 12 बजे के बीच आम जनता प्रणब दा को अंतिम विदाई की श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद दोपहर 2.30 बजे लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।