काफी समय से अल्मोडा़ के पास गरीबी की हालत को देखते हुए छत्रछाया परिवार की सदस्य श्वेता उपाध्याय की नजर जब एक मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति पर पडी़ तो टीम से संपर्क कर उन्होंने मानसिक बीमार व्यक्ति को अन्न और वस्त्र दिए। साथ ही छत्रछाया परिवार हर रविवार शहर में सफाई अभियान भी चला रहा है।
छत्रछाया परिवार का कहना है की वह ऐसे कार्यो को कर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा किसी की नजर में कोई ऐसा जरूरतमंद व्यक्ति हो तो वह छत्रछाया परिवार से संपर्क कर सकता है। छत्रछाया परिवार हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार है।