तुझसे दूर कभी न होना मुझको
तेरा सुख दुख अपना कहना है
तू धार है कोई नदिया की
तेरा साहिल बनकर बहना है
तेरा मेरा रिश्ता अब,चाहूँ सारा जग जाने
इस जीवन पा लूँ तुझको, बाकी जन्मों की रब जाने
दुनिया से भी ग़र लड़ना हो
मैं तेरे लिए लड़ जाऊँगा
ग़म कोई भी आए तेरी राहों मे
मैं गुल बनकर बिछ जाऊँगा
तेरे नाम की चलती सांसे, दिल तुझसे खुदको पहचाने
इस जीवन पा लूँ तुझको, बाकी जन्मों की रब जाने….
कुमार हैरिस