इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए मंगलवार यानी आज से जेईई मेन की परीक्षा शुरू होने जा रही है। ये परीक्षा देशभर के 660 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्यमंत्रियों को फोन कर परीक्षा के सफल आयोजन की अपील की है।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा विशेष ध्यान-
इस दौरान निशंक ने जिन राज्यों में परीक्षा केंद्र हैं उनके मुख्यमंत्रियों से बात कर बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन और छात्रों को परिवहन सुविधा मुहैया करवाने का सभी मुख्यमंत्रियों ने आश्वासन दिया है।
वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर, कमरे, पंखे, कुर्सी, टेबल आदि को सैनेटाइज किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट से लेकर क्लासरूम तक छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाए गए हैं।