आज ग्राम सभा लोहना लमगड़ा में परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि विभाग एवं शील बायोटेक, अल्मोड़ा द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिसमें P.K.V.Y. जिला प्रभारी महिपाल सिंह राणा द्वारा कृषकों को केचुवा खाद, वर्मी कम्पोस्ट पीट भरना, वेस्ट डी कंपोजर तैयार करना और जैविक किट नाशक तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही जैविक खेती के लाभ से भी अवगत कराया गया।
समस्त कृषकों को प्रशिक्षण पूर्व सेनेटाईज किया गया और सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा गया। इस अवसर पर कृषकों को स्कोप सर्टिफिकेट रबी एवं खरीफ की फसलों के वितरण किए गए।