राशन कार्ड शुद्धिकरण हेतु निर्धारित की गयी सीमा तिथि को बढ़ाने के लिए प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

अल्मोड़ा जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निकाली गई प्रेस विज्ञप्ति जिसमें सभी राशन कार्ड धारकों को सूचित किया गया था कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों के शुदिकरण फॉर्म विभागीय सॉफ्टवेयर में वेरिफाई किये जाने हैं। जिसके लिए जनपद के समस्त कार्ड धारकों के समस्त परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति तथा सर्विसकर्ता उपभोक्ता अपना वेतन प्रमाण पत्र तथा पेंशन धारक उपभोक्ता अपना पेंशन स्लिप व बिजनस कर्ता उपभोक्ता अपना आईटीआर का प्रमाण पत्र तथा मेहनत मजदूरी करने वाला उपभोक्ता अपना आय प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
इस क्रम में जनपद के सभी कार्ड धारकों से अनुरोध किया गया था कि वह अपना शुदिकरण फॉर्म में अंकित नामों को गलत पाये जाने पर शुदिकरण करके दिनांक 10 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में अपने सरकारी गल्ला विक्रेता को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था तथा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता को उक्त शुदिकरण फॉर्म को अपने पूर्ति निरीक्षक को विभागीय सॉफ्टवेयर में चढ़ाने हेतु 10 सितम्बर का ही समय दिया गया था जिसके बाद राशन कार्ड की निरस्त समझे जाने की बात कही थी।
उक्त के विरोध में अल्मोड़ा ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन में समय तिथि को बढ़ाने की बात कही गयी।