एक सितंबर से शुरू हुई जेईई मेंस का रविवार को समापन हो गया। एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि जेईई के विपरीत नीट में कागज-कलम का इस्तेमाल होना है। परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 2546 से बढ़ाकर 3843 कर दी गई है।
प्रवेश पत्र की जांच बारकोड के माध्यम से की जाएगी। सभी छात्रों को मास्क लगाकर आने का निर्देश दिया गया है। हालांकि केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें वहां परीक्षा प्राधिकरण की ओर से मिला मास्क प्रयोग करना होगा। सभी छात्रों को प्रवेश के समय 3-प्लाई मास्क दिया जाएगा। ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में राज्य सरकारों ने छात्रों को परिवहन की सुविधा देने की बात कही है।
एक कमरे में छात्रों की संख्या भी पहले के 24 से घटाकर 12 कर दी गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश और निकास के द्वार भी ज्यादा बनाए गए हैं।
प्रतीक्षा करते समय भी छात्रों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के बाहर पूरी व्यवस्था की गई है। छात्रों को इस संबंध में निर्देश भी दिया गया है कि शारीरिक दूरी के पालन के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
राज्यों से भी कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा के लिए उचित व्यवस्था करें। सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर और अंदर हर समय हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।