बेरोजगारों का सरकारों पर हल्ला बोल, #9बजकर9मिनट रहा ट्रेंडिंग पर, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के घर के बाहर दिया जलाने वाले बेरोजगारों को पुलिस ने लिया हिरासत में

बेरोजगारी को लेकर उत्तराखंड सहित पूरे देश में अलग अलग जगहों पर युवाओं ने 9 सितंबर की शाम 9 बज कर 9 मिनट पर दिए, मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। इसमें विपक्षी दलों के नेताओं का भी युवाओं को समर्थन मिला और उन्होंने भी मोमबत्ती जलाकर युवाओं का साथ दिया।

#9बजे9मिनट Twitter पर भी टॉप ट्रेंडिंग पर रहा। कई युवाओं ने मोमबत्ती और दिए जला कर अपनी फोटोस भी सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड की। बता दें कि कंगना रनौत को पीछे छोड़ते हुए बेरोजगार युवाओं का #टैग कैंपेन टॉप पर रहा।

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में कुछ युवाओं द्वारा इस मुहिम के तहत मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिए जला कर नारेबाजी की गई, जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड के युवाओं द्वारा #SpeakUp4UttrakhndYuoth मुहिम चलाई गई थी, जिसका असर भी Twitter और Facebook जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर काफी देखने को मिला था। पर इसके बाद भी उत्तराखंड सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।