SSJ CAMPUS ALMORA: 6-6 फ़ीट की दूरी मैं देंगे परीक्षा छात्र।

कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न कराने को लेकर कमर कस ली है। वहीं कोविड-19 के दौर में इंतजामों का दायरा बढ़ा दिया है।
14 सिंतबर से होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर ली है।
परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से परीक्षा कक्षों में कुर्सी टेबल मेज को छह-छह फीट की दूरी पर व्यवस्थित किया जा रहा है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में आने से पहले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
सेनेटाइजर से परीक्षार्थियों के हाथ धुलाये जाएंगे। इसके बाद उनको परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश दिया जाएगा।