भारत में चल रही वैक्सीन ट्रायल पर सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया ने लगाई रोक

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में चल रहे वैक्सीन ट्रायल पर फिलहाल रोक लगा दी है। उसने अपने एक बयान में कहा है कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है। और जब तक फार्मा कम्पनी एस्ट्राजेनेका दोबारा ट्रायल शुरू नहीं करता तब तक भारत में चल रहे ट्रायल को रोका जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ने ये भी कहा है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
भारत में 17 अलग-अलग स्थानों पर इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था। कंपनी ने वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने का यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद लिया है।
बता दें कि बुधवार को एस्ट्राजेनेका ने एक वॉलंटियर में गंभीर परिणाम दिखने के बाद इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन पर पहले ही रोक लगा दी है। इसी घटना के बाद भारत के केंद्रीय ड्रग रेगुलेटर ने भारत में एस्ट्राजेनेका की भारतीय सहयोगी SII को नोटिस भेजा है।