बागेश्वर महाविद्यालय में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रातः 24 परीक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान अधिक पाया गया। तुरंत की स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया और उन्होंने सभी 24 विद्यार्थियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। जिसमें 1 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सभी 24 बच्चों को अलग क्लास में बैठा कर परीक्षा दिलाई गई और जो विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया गया उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से के जा कर क्वारंटिन कर लिया गया। बताया गया कि परीक्षा में सोशल डिसटैनस का पालन किया गया।