भारत और चीन के बीच टेंशन बढ़ी हुई है. माना जा रहा है कि चीन कभी भी बॉर्डर पर मुश्किल खड़ी कर सकता है. स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड में भी अलर्ट है. वहीं, आर्मी और एयरफोर्स आसानी से बॉर्डर तक पहुंच सके इसकी प्लानिंग पर तेज़ी से काम कर रही है.कहा जा रहा है कि चीन कभी भी कोई ऐसी हरकत कर सकता है जिससे भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो जाए. लेकिन ये काम अब आसान नहीं होगा, क्योंकि बॉर्डर पर चीन की हर हरकत पर नज़र रखने की तैयारी आर्मी और एयरफोर्स कर रहे हैं.
चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में सड़कों का जाल बिछ रहा है. सड़कों के जरिए जरूरत पड़ने पर आसानी से सेना बॉर्डर के नजदीक पहुंच सकती है.
वहीं, बॉर्डर के 3 जिलों में अब एयरफोर्स भी खुद को मजबूत करना चाहती है. शुक्रवार को एयर मार्शल राजेश कुमार ने सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की और चीन सीमा से सटे 3 जिलों में जमीन की डिमांड की. दरअसल एयरफोर्स चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में एयर डिफेंस राडार लगाना चाहती है. वहीं बॉर्डर में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाना चाहती है, ताकि मुश्किल वक्त में आसानी से हेलीकॉप्टर लैंड हो सकें.