डी.बी.एस. कॉलेज के महासचिव केशव बहुगुणा द्वारा आज विद्यार्थियों की फीस वापसी पर फिर प्राचार्य से वार्ता की गयी। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को उनकी फीस अभी तक किन्हीं त्रुटियाें के कारण नहीं मिल पायी है उसके लिए आज प्राचार्य महोदय से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया गया है। जिस पर उन्हाेंने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक कार्यालय काे यथाशीघ्र डिफाल्टर सूची जारी कर छात्रों के फीस भुगतान पर बैंक से रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद फीस वापसी की प्रक्रिया पुनः शुरू की जा सके।
केशव बहुगुणा द्वारा आगे कहा गया कि आर्यन छात्र संगठन कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्या का हमेशा ही ध्यान रखते हुए हर पल उनके साथ खड़ा रहता है उनकी समस्याओं के विषय में चर्चा करता है।