अल्मोड़ा की ग्रामसभाओं मैं नही है कूड़े निष्काशन की उचित व्यवस्था।

अल्मोड़ा शहर जो कि अपनी सुंदरता से पर्यटको का मन मोह लेता है परंतु अब इसी सुंदरता को यहां की ग्रामसभाओं का कूड़ा खराब कर रहा है, अल्मोड़ा की बहुत सी ग्रामसभाओं मैं कूड़ा निष्काशन की उचित व्यवस्था ही नही है
ग्राम वासी इस समस्या से बहुत परेशान है,
ग्रामसभाओं मैं कूड़े को एकत्रित करने के लिए ग्राम प्रधानो द्वारा कूड़े की बाल्टियाँ तो बाटी गयी है परन्तु उस कूड़े को उचित स्थान मै फेंकने की कोई व्यवस्था नही है, मजबूरी मै लोगो ने रोड के किनारों को ही कूड़े का निष्काशन स्थान बना दिया है। जो ना दिखने में अच्छा लगता है और ना ही उस मार्ग से लोगो को गुजरना अच्छा लगता है
शहर के ग्राम प्रधानो को इस समस्या को संज्ञान मैं लेने की बहुत आवश्यकता है