ग्राम प्रधान संगठन ने DDO द्वारा ग्राम प्रधान सीम(भिकियासैंण) के साथ की गई अभद्रता पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा
आज ग्राम प्रधान संगठन अल्मोड़ा ने जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटि के नेतृत्व में DDO द्वारा ग्राम प्रधान सीम (भिकियासैंण) के साथ की गई अभद्रता पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि भिकियासैंण क्षेत्र के ग्राम सीम के प्रधान संदीप खुल्वे द्वारा DDO अल्मोड़ा को किसी संबंधित विभागीय जानकारी लेने हेतु फोन पर संपर्क किया गया। दोनों के ही बीच सामान्य बातचीत चल रही थी कि अचानक DDO द्वारा आक्रामक होकर उक्त प्रधान को गाली गलौंच एवम् पदनाम को अभद्र भाषा के साथ संबोधित किया गया। जिसकी रिकॉर्डिंग कर ली गई है।
ग्राम प्रधान पद ग्रामीण विकास की अवधारणा का एक मुख्य स्रोत होता है। जिसके माध्यम से हमारे देश प्रदेश के विकास की नीतियों को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाया जाता है, यह पद निर्वाचित होता है। जिस कारण यह सम्मानित पद कहलाता है। इसका सम्मान प्रत्येक स्तर पर होना आवश्यक है। एक मुख्य पद पर आसीन पदाधिकारी का, जो सीधा शासन का प्रतिनिधित्व करते हैैं, उनसे किसी प्रधान के लिए इस तरह की भाषा किसी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है, यह प्रधान पद कि गरिमा के साथ खिलवाड़ की श्रेणी में रखे जाने योग्य है।
आगे डीएम अल्मोड़ा से निवेदन करते हुए प्रधान संगठन द्वारा कहा गया कि आप हमारे जिले के सर्वोच्च अधिकारी हैं इसलिए आप से सभी यह आशा करते हैं कि आप इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर हम प्रधान पद पर निर्वाचित व्यक्तियों के सम्मान एवम् पद की गरिमा को संरक्षित कर हम सभी को अनुग्रहित करेंगे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटि के अलावा अल्मोड़ा जिले के सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।