महासचिव केशव सिंह बहुगुणा ने डी.बी.एस. कॉलेज में दिनाँक 19/09/2020 से होने वाली अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं को स्थगित करने के सन्दर्भ में कुलपति महोदय को पुनः ज्ञापन प्रेषित किया। और विश्वविद्यालय से मांग की है कि वह परीक्षा को स्थगित कर दे। यदि वि०वि० परीक्षा स्थगित नहीं करता है तो छात्रों कि सुरक्षा और आर्थिक स्थिति काे देखते हुए छात्रों के लिए परीक्षा काल के दाैरान वि०वि० की ओर से सभी इंतजाम किये जायें। यदि किसी भी छात्र काे परीक्षा के दाैरान संक्रमण हाेता है ताे वि०वि० प्रशासन उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लेकर छात्र के अस्पताल का खर्चा वहन करे।