बेरोजगार युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। युवाओं ने अपनी डिग्रियों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। युवाओं ने कहा कि आज देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रोजगार के नाम पर सरकार द्वारा युवा वर्ग को छला जा रहा है। कोरोना काल में राहत पैकेट में युवाओं के लिए कुछ भी घोषणा नहीं की गई है। जिससे बेरोजगार युवाओं में रोष व्याप्त है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने वाले बेरोजगार युवाओं में वैभव पांडे, कमल कोरंगा, ललित फर्त्याल, हिमांशु बिष्ट, उज्जवल जोशी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, ध्रुव कुमार, नवीन नेगी, हरीश कुमार, पुनीत, चंदन, अजय, मयंक मटयानी, कमलेश राणा, दीपक आर्या, प्रशांत कुमार समेत कई युवा बेरोजगार मौजूद रहे।