प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। खासतौर पर देहरादून में तो बहुत ही बुरा हाल हो गया है। देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9000 के पास पहुंच गया है और यह एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में अब देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि देहरादून उद्योग व्यापार मंडल ने आने वाले 3 सप्ताह तक 2 दिन यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद करने का फैसला किया है। अमर उजाला की खबर के मुताबिक इसके लिए व्यापार मंडल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और डीएम डॉ आशीष चौहान से भी मदद मांगी है। इसके अलावा व्यापारियों ने मांग की है कि बाजार खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही किया जाए। बुधवार को देहरादून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने सीएम त्रिवेंद्र और जिलाधिकारी डॉ आशीष से भी मुलाकात की थी। और उन्हें संक्रमण फैलने की समस्या से अवगत करवाया। साथ ही lockdown लगाने को लेकर भी बात की।