उत्तराखंड सरकार केंद्र से कोचिंग सेंटर के संचालन पर लगी पाबंदी हटाने की इजाजत मांगने जा रही है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को कोचिंग सेंटर संचालकों को यह जानकारी दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस दौरान कहा कि अभी केंद्र की गाइडलाइन में कोचिंग सेंटर संचालन की अनुमति नहीं दी गई है। फिर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और कोचिंग सेंटरों के संचालकों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर को संचालित करने का अनुरोध किया जाएगा।
भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में बुधवार को कोचिंग सेंटर संचालकों ने सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात की थी।इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सेंटर बंद होने से कोचिंग संचालकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। मुख्य सचिव से उन्होंने कोचिंग सेंटर संचालन की छूट दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि संचालक केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक 25 प्रतिशत क्षमता पर सेंटर चलाने के लिए तैयार हैं।